बुधवार 19.05.2021
वैशाख शुक्ल पक्ष 8
विक्रम सम्वत् 2078
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2547
*आज हजारीप्रसाद द्विवेदी स्मृति दिवस और जमशेदजी टाटा स्मृति दिवस हैं।*
*सुविचार*
लड़कियां चिडियाँ होती हैं.....
पर पंख नहींं होते लड़कियों के....
मायके भी होते हैं.....
ससुराल भी होती है ....
पर घर नहींं होते लड़कियों के....
मां बाप कहते हैं ये बेटियां तो परायी हैं.....
ससुराल वाले कहते हैं ये तो पराये घर से आई है....
भगवान, अब तू ही बता ये बेटियां किस घर के लिये बनाई हैं....?
*आप सुखी हैं या धनवान हैं?*
*इतिहास में आज*
1743 : ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया था।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र जैन मंदिरजी गुणायतन मधुबन झारखंड का है।
कर्नाटक में मिली दुनिया की एकमात्र आदिवीर भगवान की प्रतिमा जिसका आधा अंग आदिनाथ भगवान का और आधा अंग महावीर भगवान का है
यह प्रतिमा आदिवीर भगवान की है । प्रतिमा का आधा
अंग आदिनाथ भगवान का है और आधा अंग महावीर भगवान का है ! प्रतिमा का जो लांचंण है उसमे आधा बैल है और आधा सिंह है । प्रतिमा को तीसरी आख भी है जो थोडीसी आदिनाथ के अंग की तरफ है । यहप्रतिमा कम से कम 1800 वर्ष पुरानी है क्योकी वहा एक प्राचीन शिलालेख मिला है जो बताता है की आचार्य भद्रभाहू और चंद्रगुप्त मौर्य और 700 मुनी उत्तर से दक्षिण की तर्फ जाते समय उनका चातुर्मास हुआ था ।
कर्नाटक में मिली अदभुद एवं आलौकित जैन प्रतिमा,
अहिंसा क्रांति अखबार की रिपोर्ट ।
हलिंगली Near Jamkhandi (कर्नाटक) में खुदाई के दौरान प्राचीन जैन प्रतिमा प्राप्त भगवान आदिनाथजी व भगवान महावीर जी की संयुक्त आधा बैलमुख व आधा शेरमुख चिन्ह युक्त लगभग दूसरी या तीसरी सदी की भारत में पहली बार इस तरह की "आदिवीर" भगवान की प्राचीन प्रतिमा मिली है ।
इससे पूर्व में भी यहाँ से प्राचीन प्रतिमाएं प्राप्त हो चुकी है। संभवत: यहां प्राचीन समय मे विशाल जिनालय होगा । इसी स्थान से एक शिलालेख भी प्राप्त हुआ था जिसमे आचार्य भद्रबाहु के साथ चंद्रगुप्त मौर्य उत्तर से दक्षिण भारत की और विहार करते समय चातुर्मास किये जाने का उल्लेख है । सूचना प्रदाता- संजय जैन आचार्य कुलरत्नभूषण महाराजी के अनुसार इसके पहले भी यहा पर 16 पुरानी प्रतिमा मिल चुकी है और वो सारी प्रतिमा आचार्य श्री कुलरत्न भूषण महाराजजी के दृष्टांत से मिली है । यह संपूर्ण भारत वर्ष मे या दुनिया मे ऐसी एकमेव अतिशयकारी प्रतिमा है जिसको आदिवीर भगवान के नाम से जाना जाता है ! जय हो आदिवीर भगवान की । जय हो कुलरत्न भूषण मुनिराज की
*jainar news के लिए राज कुमार जैन,अजमेरा की कोडरमा से रिपोर्ट
आज श्री दिगंबर जैन विद्यालय झुमरी तिलैया में मनाया गया एलो डे*
झुमरी तिलैया -सीसीए एक्टिविटी के अंतर्गत क्लास एल0के0जी से क्लास 2 तक के विद्यार्थियों के बीच एलो डे का आयोजन किया गया जिसमें एल0के0जी से लेकर के क्लाश 2 तक के सभी बच्चों ने भाग लिया बच्चों में उत्साह एवं उमंग का माहौल था सीसीए इंचार्ज सुप्रिया गौरव ने ऐलो डे के बारे में बच्चों को मार्गदर्शन दिया एवं सोशल एक्टिविटी से बच्चों का आंतरिक मूल्यांकन होता है साथ ही बच्चे एक्टिव बनते हैं इसलिए विद्यालय हमेशा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शालू मिस, वार्तिका मैम , शिवानी, सोनाली अग्रवाल, सोनाली पहाडे, ममता जैन आदि शिक्षकों ने कदम से कदम मिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाया
साथ ही क्लास 3 से लेकर क्लास 9 तक के बच्चों के बीच योगा का आयोजन किया गया बच्चों ने सूर्य नमस्कार आसन से लेकर योग एवं प्राणायाम की शिक्षा ग्रहण की योगा कराने का कुशल कार्य राज्य स्तरीय योगा शिक्षक आकाश सेठ की टीम ने किया साथ ही विद्यालय के शिक्षक शंकर वर्णवाल, बसंत सर ,मानसी ,कल्याणी ,कोमल , अर्चना मैम आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया I
साथ ही विद्यालय में शिक्षकों के अंदर क्वालिटी एवं स्किल डेवलपमेंट हेतु टीचर ट्रेनिंग सेमिनार सह मीटिंग का आयोजन किया गया टेर्नट की भूमिका जैन समाज के सुप्रसिद्ध गायक एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राध्यापक नवीन पांडया ने निभाई आप ने शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता हेतु अनेक बातों को शिक्षकों को बताया जिसमें कर्तव्यनिष्ठता, ईमानदारी शिक्षण के प्रति , शिक्षा के प्रति समर्पण, साथ ही नैतिक मूल्यों का संभाषण एवं बच्चों के प्रति शिक्षक के उत्तरदायित्व इन सभी विषयों में शिक्षकों को बड़े ही कुशलता पूर्वक समझाया सभी शिक्षकों ने नवीन जी पांड्या का आभार व्यक्त किया साथ ही शिक्षण कार्य की सराहना की इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के कोऑर्डिनेटर सुनील जी छाबड़ा ,नवीनसेठी, मनीष सेठी, राजेश पंड्या, संदीप सेठी एवं विद्यालय के प्राचार्य झा सर , मुरारी सर, अभिषेक जैन, अभिषेक सिंह,अनिल जी पांडे, राजदेव मोदी आदि शिक्षक मोजूद थे ।कोडरमा मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राज कुमार जैन,अजमेरा
Vidushi Jain
Delete Comment
Are you sure that you want to delete this comment ?
Anupama Jain
Delete Comment
Are you sure that you want to delete this comment ?
Julee Jain
Delete Comment
Are you sure that you want to delete this comment ?