जैन ध्वज / जैन झंडा
जैन हैं हम जैन हैं हम
जैन ध्वजा फहराते हैं ,
ब्रह्मचर्य अपरिग्रह संयम धर
जिन दर्शन को सिखलाते हैं ।
पांच रंगों से बना यह झंडा
पंच परमेष्ठि की याद दिलाता है,
अनुपम और निराला है ये
तीर्थंकरों की महिमा गाता है ।
जैनों की आन को बताता
जैनों का अभिमान है ये ,
जैनों की गरिमा को सुनाता
अस्मिता की पहचान है ये ।
कभी न इसको नीचे गिराओ
कभी न अपमान करो ,
पवित्र पताका है यह
हमेशा इसका सम्मान करो।
जैन ध्वजा फहराने से
सुख समृद्धि आती है ,
शान से आगे बढ़ने से
जीवन में प्रेरणा लाती है ।
वीतरागी जिन शासन की यह
अप्रतिम गाथा फैलाता है ,
ऊंचा उत्तुंग नभ में उठकर
विजय का प्रतीक बनता है।
अहिंसा की पताका फहराओ
विश्व में अग्रज बनना है ,
इस संदेश को फैलाकर
भोर का सूरज करना है।
स्वाती संदीप जैन
हैदराबाद